कर्फ्यू में सहयोग करने पर कलेक्टर ने माना आभार।

कर्फ्यू में सहयोग करने पर कलेक्टर ने माना आभार।

ग्वालियर:-  नोवल कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये देशभर में जनता कर्फ्यू में सहयोग आम नागरिकों द्वारा सुबह से शाम तक अपने घरों पर ही रहने पर कलेक्टर श्री कोशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। आगामी दो दिनों तक शहर के सभी व्यावसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं । जिले के सभी निवासी इसमें भी अपना योगदान सुनिश्चित करें । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सावधानी नितांत आवश्यक है। सभी के सहयोग से ही इस संकट से निपटा जा सकेगा ।
कलेक्टर श्री कोशलेंन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं । आम नागरिकों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संभावित मरीजों को रखने के लिये पर्याप्त केन्द्र बनाये गये हैं । आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। आमजनों से यह भी अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से खाद्य एवं अन्य सामग्रियों का भंडारण न करें । जिले में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )