आईपीएस सुरेंद्र दास सुसाइड केस में आया नया मोड़

आईपीएस सुरेंद्र दास सुसाइड केस में आया नया मोड़

एसपी सुरेंद्र दास के सुसाइड केस में अब एक नया मोड़ आया है। आईपीएस दास की पत्नी डॉ. रवीना के पिता डॉ. राघवेंद्र का कहना है कि बेटी और दामाद के बीच क्या विवाद चल रहा था उन्हें इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। अगर उन्हें विवाद के बारे में पता चलता तो वह दोनों को जरूर समझाते और ऐसी स्थिति कभी न आती। आईपीएस दास के अंतिम संस्कार के बाद रवीना के पिता ने कहा कि बैकुंठ धाम में रवीना करीब 3 घंटे तक रही।रात में घर पर सुरेंद्र के शव को देखकर रवीना की हालत बिगड़ रही थी। रवीना अभी तक सदमे में है। सुरेंद्र की मौत से पूरे परिवार को गहरा आघात लगाया है। उन्होेंने यह भी कहा कि पालतू कुत्ते के लिए अंडा व नानवेज जन्माष्टमी के दिन मंगाया गया था। सावन और भादौ में हमारे यहां नॉनवेज नहीं खाया जाता है। इसीलिए सुरेंद्र व रवीना दोनों ने ही व्रत करके भगवान की झांकी सजाई थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )