a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeदेश दुनिया‘हजरतगंज चौराहा’हुआ अब ‘अटल चौक

‘हजरतगंज चौराहा’हुआ अब ‘अटल चौक

‘हजरतगंज चौराहा’हुआ अब ‘अटल चौक

लखनऊ का जाना-पहचाना चौराहा ‘हजरतगंज चौराहा’ अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल चौक के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ शहर की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजेपेयी के नाम से कई सड़कों और चौराहों के नाम बदलने को लेकर भारी संख्या में काउंसलर मांग कर रहे थे। यही वजह है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हजरतगंज चौराहे का नामकरण करने के फैसला लिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संयुक्ता भाटिाय ने कहा कि ‘हम अटलजी की यादों को हमेशा जीवित रखना चाहते हैं और एक मेयर के रूप में मैं ऐसा कर रही हूं। हमने उनका एक स्मारक बनाने की योजना के बारे में सोचा और लखनऊ के सबसे बड़े हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अब अटलजी के नाम पर करने का फैसला किया है।’

उन्होंने आगे बताया कि वे स्वर्गीय दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के लिए एक स्मारक भी तैयार करेंगे। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से पांच बार संसद रह चुके थे। लखनऊ नगर निगम की कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बीजेपी काउंसिलर्स और विपक्षी दलों के काउंसिलर्स ने इस कदम का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि “हम पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को संरक्षित करना चाहते हैं। शहर के मेयर के रूप में, हमने” अटल स्मृति प्रतिष्ठान “नामक उनके लिए एक स्मारक विकसित करने के लिए एक मसौदा तैयार किया है। इस स्मारक में, हम अपनी मूर्ति के साथ-साथ उनकी 51 कविताओं, भाषणों और अन्य यादगार चीजों को रखने की योजना बना रहे हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment