भाईदौज पर सामान्य मुलाकात कर सकेंगी बहनें:- जेल अधीक्षक
ग्वालियर:- केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं सर्किल की जेलों में निरूद्ध बंदियों के परिजन इस बार होली पर्व के पश्चात 11 मार्च 2020 को भाईदौज पर खुली मुलाकात पूर्णत: प्रतिबंधित रखी जाकर प्रतिदिन की तरह होने वाली सामान्य मुलाकात कर सकेंगे।
केन्द्रीय जेल ग्वालियर के जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि 11 मार्च को भाईदौज पर खुली मुलाकात को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाकर प्रतिदिन की तरह होने वाली सामान्य मुलाकात में परिवर्तित किया गया है। परंतु इसमें किसी भी पुरूष की मुलाकात एवं किसी भी प्रकार की सामग्री प्रतिबंधित रहेगी।
जेल अधीक्षक ने इस संबंध में जिला जेल दतिया, मुरैना, भिण्ड, सब जेल विजयपुर, जौरा, अम्बाह, सबलगढ़, गोहद, लहार, मेहगांव, डबरा और सेंवढ़ा को पत्र भेजकर कहा है कि भाईदौज पर खुली मुलाकात के स्थान पर प्रतिदिन की तरह बंदियों के परिजन मुलाकात कर सकेंगे।