
परिवहन कार्यालय में कर्मचारी आपस में भिड़े।
ग्वालियर:- प्रेम और विश्वास के प्रतिक वेलेंटाइन डे के दिन ही आरटीओ आफिस में नफरत का खेल खेलते हुए कमचारियों में आपस में मुंहवाद ही नहीं बल्कि, खींचतान के साथ साथ मारपीट भी हुई ऐसा प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले सूत्रों ने बताया।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एक शासकीय कर्मचारी एवं प्रायवेट कर्मचारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया। जिसमें प्रायवेट कर्मचारी ने शासकीय कर्मचारी को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जानकारों के मुताबिक विवाद की वजह तत्कालिक नहीं है, यह अदावत पुरानी है जो कि आपसी वर्चस्व को लेकर है। मौके की तलाश आज पुरी उस समय हुई जब एक कंडम फाइल की नोटशीट लिखने में आना कानी की। इस संबंध में दोनों ही कर्मचारियों से दुरभाष पर सम्पर्क करना चाहा तो उनके मोबाइल नेटवर्क के बाहर मिलें।
CATEGORIES Uncategorized