विशेष अवसरों पर बंद रहेंगे पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकानें।

विशेष अवसरों पर बंद रहेंगे पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकानें।

भोपाल:-  राज्य शासन द्वारा विशिष्ट अवसरों पर स्थानीय नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृहों एवं मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, रामनवमी, डोल ग्यारस, पर्यूषण पर्व का प्रथम दिन, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी, जन्माष्टमी, संत श्री जिन तरूण तारण जयंती, पर्यूषण पर्व में सवस्तरी श्वेताम्बर जैन, भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण, चैतीचांद, गणेश चतुर्थी शामिल है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )