रेलवे की आय बढ़ाने, खर्च कम करने की ज़रूरत: मनोज सिन्हा
भारतीय रेल को अपनी आय बढ़ाने, खर्च कम करने तथा सौर ऊर्जा उत्पादन में अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है. सिन्हा भारतीय रेल में ई-आवागमन पर एक संगोष्ठी में बोल रहे थे.रेल राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल ने 2017-18 में चार हज़ार किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण किया और 2018-19 में छह हज़ार किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य है.उन्होंने रेलवे को अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने तथा परती पड़ी ज़मीन की मदद से सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बनने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि बैटरी भंडारण ई-आवागमन का मुख्य घटक होगा.कांत ने कहा कि रेलवे की बाज़ार हिस्सेदारी तेज़ी से कम हो रही है. उन्होंने कहा, ‘ये देश के लिए ठीक नहीं है. रेलवे को देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना होगा.’रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि सरकार तेल गति के गालियारे बनाने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे को अपने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाएं बेहतर करने की ज़रूरत है.