चलेगी देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन

चलेगी देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन अगले वर्ष जनवरी से चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नवंबर- दिसंबर तक पहली आइसीएल रैक तैयार होने की उम्मीद है। इसके बाद पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का प्रायोगिक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। वह चक्रधरपुर डीआरएम सभागार में मीडिया से बात कर रहे थे।उन्होंने कहा कि क्षमता विस्तार व आधुनिकीकरण कार्य की गति बढ़ा दी गई है। पिछले वर्ष 4300 किलोमीटर ट्रैक नवीनीकरण का कार्य किया गया था। इस वर्ष 5000 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है। वहीं एक हजार किलोमीटर नई लाइन बिछाने का लक्ष्य है। इसी तरह 2000 किलोमीटर लाइन दोहरीकरण करने की योजना है। भारतीय रेल बेहद बड़ा है। हम अमूमन बड़े शहरों के स्टेशनों पर तो जाते हैं, लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल जैसे महत्वपूर्ण डिवीजन को देखना व जानना भविष्य के नीति निर्धारण के लिए जरूरी है। चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेल के 56 मंडलों में राजस्व के नजरिये से चौथे नंबर पर है। माल ढुलाई की बात करें तो भारतीय रेल का 10 फीसद माल चक्रधरपुर रेल मंडल ढुलाई करता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )