13 आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पद से पृथक करने के नोटिस जारी।

13 आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पद से पृथक करने के नोटिस जारी।

ग्वालियर:-  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही रेण्डम आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन कर कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों को जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिले में 80 अधिकारियों द्वारा 227 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देश पर जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर 13 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए। इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को पद से पृथक करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्व-सहायता समूह द्वारा हितग्राहियों को नास्ता एवं भोजन वितरण में अनियमितता पाए जाने की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। ऐसे सभी समूहों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह ने बताया कि जो आंगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए हैं उनमें विकासखण्ड भितरवार अंतर्गत ग्राम पीपरीपुरा, मसूद पलायछा, मस्तुरा क्र.-2, आंतरी वार्ड-11, भितरवार क्र.-1, विकासखण्ड मुरार के ग्राम अडूपुरा एवं ग्वालियर शहर-1 के आंगनबाड़ी केन्द्र मिर्जापुर तथा घोसीपुरा की आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए। इसके साथ ही 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन एवं नाश्ता वितरण में अनियमितता पाए जाने पर समूहों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )