a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलआर. टी. ओ. सहित आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

आर. टी. ओ. सहित आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

आर. टी. ओ. सहित आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

ग्वालियर:-   सम्पूर्ण प्रदेश में एन्टी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। ग्वालियर जिले में भी अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने वन संरक्षक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन एवं जिले के सभी राजस्व अधिकारियों से अभियान के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने 8 विभागीय अधिकारियों को समय पर जानकारी न देने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया है। जिन विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं उनमें उपायुक्त सहकारिता ग्वालियर श्री ए के शुक्ला, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एम पी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी, जिला आपूर्ति नियंत्रक खाद्य विभाग श्री चंद्रभान सिंह जादौन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री आर बी एस ठाकुर, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग श्री रविन्द्र मानिकपुरी, खनिज अधिकारी श्री गोविंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना तथा पदाविहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती पुष्पा पुषाम शामिल हैं।
कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर कहा है कि एन्टी माफिया अभियान के तहत शासकीय भूमि के संरक्षण में की गई कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, माफी औकाफ भूमियों के संरक्षण में की गई कार्रवाई, अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध की गई कार्रवाई, पट्टाधारियों के संरक्षण में की गई कार्रवाई, भू माफियाओं, नोटरी एवं रजिस्ट्री माफिया के विरूद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने वन संरक्षक को भी पत्र लिखकर वन भूमियों के अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, वन जीव संरक्षण के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ अवैध आरा मशीन, लकड़ी माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई तथा वन भूमि पर खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी देने के संबंध में कहा है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को भी एन्टी माफिया अभियान के तहत नगर निगम सीमा क्षेत्र में अब तक कितने प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई है, कितना अर्थदण्ड वसूल किया गया है, कितनी अनुमतियां निरस्त की गई हैं, इसके साथ ही कितने प्रकरणों में जांच समितियां गठित कर कार्रवाई की जा रही है, के संबंध में शीघ्र जानकारी प्रस्तुत करने को कहा है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment