ग्वालियरः बिरला नगर स्टेशन पर बुजुर्ग ने लगाई फांसी

ग्वालियरः बिरला नगर स्टेशन पर बुजुर्ग ने लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन पर सुबह के समय फांसी पर लटकी मिली लाश देखकर हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद रेलवे अफसरों को दी गई जानकारी के बाद शव को 4 घंटे बाद शव को फांसी से उतारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की सुबह 6 बजे एक बुजुर्ग ने बिरला नगर स्टेशन पर फांसी लगा ली. रेलवे अफसरों को इसकी जानकारी तब लगी जब किसी यात्री ने उन्हें जाकर इसके बारे में बताया. रेलवे अफसरों को घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 3 घंटे बाद शव को फांसी से उतारा गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.रेलवे अफसरों से जब इसके बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कुछ यात्रियों ने हमें इसके बारे में जानकारी दी. बता दें बुजुर्ग ने बिरला नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म स्थित ओवर ब्रिज पर फांसी लगाई थी. जिसके बाद घंटों उसका शव ओवर ब्रिज पर ही लटका रहा, लेकिन रेलवे के किसी भी अफसर या कर्मचारी को इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली. वहीं स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने रेलवे के अफसरों को इसकी सूचना दी.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )