अफसरों ने वादा पूरा नहीं किया तो फिर करेंगे आंदोलन: बृजेंद्र

अफसरों ने वादा पूरा नहीं किया तो फिर करेंगे आंदोलन: बृजेंद्र

ग्वालियर| सहकारी सोसाइटियों में हुए 120 करोड़ रुपए के घोटाले के विरोध में जिलेभर के किसान गुरुवार को फूलबाग मैदान में जुटे। किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि हम सहकारी बैंकों को जिंदा रखने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। घोटालेबाजों से राशि की वसूली की जाए और फिर किसानों को कर्ज दो। किसानों से कर्ज वापसी की जिम्मेदारी मेरी है। घर से पैसा लाकर बैंक में जमा कराएंगे। श्री तिवारी ने कहा कि आरोपियों पर एफआईआर और वसूली को लेकर अधिकारियों ने अलग-अलग समय दिया है। यदि एक महीने में तय की गई कार्रवाई नहीं होती है तो फिर किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। धरना स्थल पर संभागीय आयुक्त बीएम शर्मा ने अधिकारियों की एक टीम भेजी और उन्होंने श्री तिवारी व किसानों के साथ बैठक कर बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा की। जिसमें तय हुआ कि सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त, सहायक पंजीयक (अंकेक्षण) के नेतृत्व में दल बनाकर अंकेक्षण पूर्ण कराया जाए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )