a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeभोपालदुर्घटना रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं:- प्रमुख सचिव श्री मिश्रा

दुर्घटना रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं:- प्रमुख सचिव श्री मिश्रा

दुर्घटना रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं:- प्रमुख सचिव श्री मिश्रा

भोपाल:-  प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने ट्रेक्टर-ट्रॉली मालिकों से अपील की है कि वे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में आवश्यक रूप से रिफलेक्टर का उपयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में आवश्यक रूप से रिफलेक्टर लगवाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये। इसमें परिवहन विभाग और पंचायतों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व से लगे खराब रिफलेक्टर बदलवाए जाएं। श्री मिश्रा ने मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में यह निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में 5 या 5 से अधिक मृत्यु हुई हैं, उनमें केस इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल भेजी जाये।श्री मिश्रा ने कहा कि जिन 20 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है, उनमें ओवर स्पीडिंग, जान-माल वाहन में स्पीड गवर्नर आदि चैक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर आदमी को सड़क सुरक्षा की दिशा में निरंतर काम करना होगा, जिससे इस पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों की जान बच सके। बैठक में एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम पर भी चर्चा हुई।

प्रमुख सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि जंक्शन पांइट्स पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए, जिससे रात के समय विजिविलिटी बनी रहे और दुर्घटना होने का खतरा टल सके। उन्होंने कहा कि रोड एजेंसियों को खुद-ब-खुद ब्लैक स्पॉट सहित कई ऐसी जगह, जहाँ दुर्घटना होने की आशंका बन सकती है, उसमें आवश्यक सुधार करना चाहिए ताकि जन-सामान्य की जान बच सके। श्री मिश्रा ने कहा कि निर्माण एजेंसियों के रिटायर्ड ऑफीसर्स को भी फील्ड विजिट में शामिल किया जा सकता है अथवा उनसे राय-मशवरा कर दुर्घटना के कारणों और उसमें आवश्यक सुधार को जाना जा सकता है। उन्होंने ट्रैफिक एवं मेट्रो पुलिस कमांड सेंटर स्थापना की दिशा में काम करने को भी कहा। बैठक में बताया गया कि 1971 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में रिफलेक्टर लगाये गये हैं। विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में वर्ष 2019 में माह अक्टूबर तक सड़क दुर्घटनाओं में 2.5 प्रतिशत की कमी आयी है। बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री महान भारत सागर और परिवहन आयुक्त श्री व्ही. मधु कुमार उपस्थित थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment