a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलशहीदों के परिजनों और युद्ध में शामिल जवानों का होगा सम्मान

शहीदों के परिजनों और युद्ध में शामिल जवानों का होगा सम्मान

शहीदों के परिजनों और युद्ध में शामिल जवानों का होगा सम्मान

ग्वालियर:-  सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी 16 दिसम्बर को विजय दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम बाल भवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर होंगे। विजय दिवस समारोह में सन् 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों एवं युद्ध में शामिल जवानों का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि विजय दिवस का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए स्थानीय स्तर पर विजय दिवस की चर्चा तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा।
जिला मुख्यालय पर बाल भवन में आयोजित विजय दिवस समारोह में सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजनों एवं सैनिकों का सम्मान किया जायेगा। समारोह में देशभक्तिपूर्ण संगीत के कार्यक्रम के साथ-साथ 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। जिला स्तर पर आयोजित समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहीदों के परिजनों एवं युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सम्मान के साथ-साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी के संदेश का वाचन भी करेंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह भी बताया कि शासकीय भवनों पर रोशनी करने के शासन के निर्देशों का पालन भी करते हुए सभी शासकीय भवनों पर लाईटिंग की जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment