लाइसेंस चाहिए तो कंबल दान करो:- कलेक्टर अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकन ने आज शनिवार को लाल टिपारा एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले भर में जिसको भी बंदूक का लाइसेंस चाहिए उन्हें गौशाला में कम से कम 10 कंबल दान करने होंगे। कलेक्टर श्री चौधरी ने अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
गौशाला में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने पशु चिकित्सकों द्वारा गायों के परीक्षण हेतु लगाए गए शिविर को लेकर भी चर्चा की तथा पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि नियमित रूप से गौशाला में गायों के परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाए ।इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की गौशाला की विभिन्न व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन हेतु आगामी मंगलवार को शहर के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं व प्रबुद्ध जनों की बैठक का आयोजन बाल भवन में किया जावे जिसमें गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर सहयोग आदि को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने यह भी निर्देश दिए कि आगामी गुरुवार को ऐसी संस्थाओं के साथ भी एक बैठक का आयोजन किया जाए जो गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं उनसे भी गौशाला के प्रबंधन को लेकर आवश्यक चर्चा की जावेगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त पटेल नगर सिटी सेंटर आदि क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गौशाला में निरीक्षण के दौरान साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादौन संत श्री कृपाल सिंह महाराज गौशाला के संत एवं स्वामी श्री गौरी शंकराय नंद जी महाराज अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वेश एसडीएम श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।