प्रदेश को अपराध एवं गुण्डा मुक्त बनाना है:- गृह मंत्री बाला बच्चन
ग्वालियर:- प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने ग्वालियर रेंज के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश को अपराध एवं गुण्डा मुक्त बनाना है। इसके लिए पुलिस अधिकारी अवैध उत्खनन करने वालों, जुआ-सट्टा चलाने वालों और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती के साथ बिना किसी दबाव में आए कार्रवाई करें। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने ग्वालियर जोन के तहत आने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी की भावनाओं एवं मंशा के अनुरूप प्रदेश को अपराध एवं गुण्डा मुक्त बनाना है। इसके लिए अवैध रेत उत्खनन, सट्टा एवं जुआ रोकने हेतु असामाजिक तत्वों एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ बिना किसी दबाव के कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी कार्रवाई करें कि पुलिस एवं आम जनता के बीच संवेदनशीलता का वातावरण बने और आम जनता में ऐसा संदेश जाए कि पुलिस पीड़ित एवं गरीब की मददगार है और असामाजिक तत्वों एवं गुण्डों में भय की भावना हो। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, मेहनत एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित करें, लेकिन ऐसे पुलिस कर्मी जो अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई भी करें।
गृह मंत्री ने जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि ऐसे पुलिस कर्मी जो लम्बे समय से एक ही पुलिस थाने एवं जिलों में पदस्थ हैं, उनकी जानकारी भी तैयार करें। श्री बाला बच्चन ने जिले में महिला अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि महिलाओं के अपराध न बढ़ें। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। पुलिस द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण की भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में महिला पुलिस बल के साथ महिला डेस्क भी हो। गृह मंत्री ने कहा कि 676 पुलिस थानों में महिला पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है। शेष थानों के लिए भी अगले फेस में राशी जारी की जायेगी।