आखिर क्यों मेहरबान है परिवहन विभाग?
ग्वालियर:- आप सभी लोग पढ़ रहे थे परिवहन विभाग ओर स्मार्ट चिप कम्पनी के अनुबंध समाप्त होने के साथ-साथ बिजली का बिल परिवहन विभाग भर रहा है, ओर स्मार्ट चिप कम्पनी के द्वारा ऑनलाइन टैक्स पेमेंट ओर ऑनलाइन एप्लीकेशन की सुविधा के नाम पर हो रही वसूली के संबंध में। अब आगे:-
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा संचालित वेबसाइट पर परिवहन विभाग से संबंधित सेवाएं निशुल्क प्रदान कर रही है। जब कि मध्यप्रदेश की जनता को जो सेवाएं फ्री मिल सकती है उसके लिए सर्विस चार्ज क्यो ? सिर्फ एक कंपनी को अवैध रूप से फायदा पहुचने के लिए परिवहन विभाग ने स्मार्ट चिप कम्पनी को इसकी अनुमति दी गई है।
गोरतलब है कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा संचालित वेबसाइट pariavahn.gov.in 31 राज्यों में सेवाएं निःशुल्क दे रही है। लेकिन मध्यप्रदेश में इन सुविधाओं का शुल्क वसूला जा रहा है कर्मों? इसका जवाब भविष्य की गर्त में दफन हैं।