ग्वालियर : कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह

ग्वालियर : कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह

ग्वालियर। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह प्रारंभ हो गया है। दीक्षांत समारोह कृषि महाविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में केद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता और प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप निदेशक डॉ नरेद्र सिंह राठौड़ हैं।
समारोह में विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के राव राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो लवली शर्मा, जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, जिला सहकारी केद्रीय बैंक भिण्ड के अध्यक्ष श्री के पी सिंह भदोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित हैं। कृषि विश्व विद्यालय का दीक्षांत समारोह पहली बार । भारतीय परिधानों में आयोजित किया गया।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )