मैं घोषणाओं पर विश्वास नहीं करता:- मुख्यमंत्री कमलनाथ

मैं घोषणाओं पर विश्वास नहीं करता:- मुख्यमंत्री कमलनाथ

झाबुआ:- मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस काे बड़ी जीत दिलाने के बाद  पहली बार मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ पहुंचे। पाॅलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर आयाेजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कई हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया। उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर मुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताया। कहा- हमारा आपका संबंध चुनावी नहीं, दिल से है। पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज जी घोषणा की राजनीति करते हैं। मैं घोषणाओं पर विश्वास नहीं करता।

कमलनाथ ने कहा कि आपने कांग्रेस को चुनाव जिताकर अपने भविष्य को सुरक्षित किया है। चुनाव के समय मैंने कहा था कि मैं आपसे दिल का संबंध बनाना चाहता हूं। यदि पिछली भाजपा सरकार ने यहां 15 सालों में कुछ काम किया होता तो आज आपको- मुझे ये आवेदन देने की जरूरत नहीं होती। मुझे खुशी है कि आपने इतनी बड़ी तादात में मुझे आवेदन दिए हैं। क्योंकि आवेदन वही दिए जाते हैं, जहां उम्मीद होती है, विश्वास होता है। हमने एक साल में अपनी नीति और नीयत से प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )