चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर निकली गैंगस्टर

चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर निकली गैंगस्टर

कुछ दिन पहले पंजाब के मोहाली में बंदूक की नोंक पर एक कार लूट ली गई थी. अब इस मामले पुलिस ने चंडीगढ़ की पहली
महिला कैब ड्राइवर नवदीप कौर उर्फ दीप समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है.
जांच में पता लगा है कि महिला लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की सरगना थी. इस बारे में जालंधर पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा ने बताया, ‘नवदीप इस गिरोह की सरगना थी. उसके साथ मोगा के रहने वाले अनिल कुमार सोनू और जालंधर के लांबड़ा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया गया है.’
सिन्हा ने आगे बताया कि नवदीप और उसके साथियों से ने बंदूक की नोंक पर लूटी गई कार बरामद कर ली गई है. इसके अलावा 350 ग्राम नशीला पाउडर, एक रिवाल्वर, कारतूस के साथ एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )