अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में भी रखें स्वछता का ध्यान:- कलेक्टर

अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में भी रखें स्वछता का ध्यान:- कलेक्टर

ग्वालियर:-  ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग दिलाने के लिए कलेक्टर  अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन सहित जिले के सभी अधिकारी स्वच्छता के कार्य की मॉनीटरिंग करने के लिए मैदान में उतरेंगे। सभी अधिकारी सप्ताह में 4 – 5 दिन सुबह अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जन जागृति का कार्य भी करेंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बुधवार को आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी करना आवश्यक है। जिले के सभी विभागीय अधिकारी सप्ताह में 4 – 5 दिन अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर स्वच्छता के कार्य की मॉनीटरिंग करें और लोगों को भी स्वच्छता के कार्य में सहयोग करने हेतु जागरूक करने का कार्य करें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि जिले के सभी अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभागीय अधिकारियों को इसके लिए क्षेत्र आवंटित किए जायेंगे। आवंटित क्षेत्रों में अधिकारी प्रात: 2 – 3 घंटे भ्रमण कर स्वच्छता के कार्य की मॉनीटरिंग करेंगे। जिन क्षेत्रों में स्वच्छता में दिक्कत है उनको चिन्हित कर साफ-सुथरा करने की कार्रवाई नगर निगम के माध्यम से कराई जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि शहर में स्थित बड़े संस्थान भी साफ-सुथरे रहें, इसके लिए संस्था के प्रमुखों को प्रशासन की ओर से पत्र लिखकर अपने संस्थान को साफ-सुथरा रखने के संबंध में कहा जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से भी कहा है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित अधीनस्थ कार्यालयों में भी साफ-सफाई रखें, इसकी निरंतर मॉनीटरिंग करें और अपने अधीनस्थों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करें। सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के संबंध में बैठक आयोजित कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )