दिल्ली में मंथन, BJP तय करेगी 2019 में मोदी की वापसी
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की वापसी का सारा दारोमदार बीजेपी शासित राज्यों पर है, खासकर उन 5 राज्यों पर जहां पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने विपक्ष का सफाया कर दिया था. ऐसे में देखना होगा कि उन पांच राज्यों के मुख्यमंत्री इस बार अपने दुर्ग को बचाने में कामयाब रहते हैं या फिर नहीं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली में 15 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिशन 2019 के लिए मंथन कर रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत में देश के पांच राज्यों की अहम भूमिका रही थी. मौजूदा दौर में इन पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं.
बीजेपी शासित इन राज्यों में कुल 208 लोकसभा सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इनमें से एनडीए को 193 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 172 सीटों और सहयोगी दलों को 21 सीटें मिली थीं. ऐसे में 2019 में मोदी की सत्ता में दोबारा से वापसी का दारोमदार इन्हीं पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निर्भर है.