कचरा वाहनों को साफ रखने एवं चालकों को ड्रेस में कर्त्तव्य पर उपस्थित रहने के निर्देश।
भोपाल:- नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री पी. नरहरि ने आज निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के साथ भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के लिये संभावित गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और कुछ स्थानों पर प्रबंधन की कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेहतर प्रबंधन के लिये प्रक्रिया में सुधार लाने के निर्देश दिये। इस दौरान निगम के अपर आयुक्तद्वय श्री मयंक वर्मा और श्री पवन कुमार सिंह, उप संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री नीलेश दुबे, उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री पी. नरहरि ने सर्वप्रथम बिट्टन मार्केट स्थित बॉयो मैथेनाईजेशन प्लांट में गीले कचरे के निष्पादन की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखी। इस दौरान उन्होंने बिट्टन मार्केट हाट बाजार से निकलने वाले हरित कचरे एवं आसपास की होटल्स के खाद्य पदार्थ से गैस एवं बिजली बनाने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और जनरेटर रूम, वेलून रूम आदि का निरीक्षण भी किया। श्री नरहरि ने प्लांट एवं आसपास की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, कचरे का बेहतर ढंग से पृथक्कीकरण करने के निर्देश दिये।
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने अरेरा कॉलोनी ई-1 क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की कार्यवाही का भी अवलोकन किया और कचरा वाहनों में गीला, सूखा कचरा अलग-अलग परिवहन करने की व्यवस्था को देखा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी इस व्यवस्था के संबंध में चर्चा की और निर्धारित समय पर कचरा कलेक्शन के लिये वाहन पहुँचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कचरा वाहनों को साफ रखने एवं चालकों को ड्रेस में कर्त्तव्य पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।