a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरलापरवाही पर सीएमओ और उप यंत्री निलंबित, 9 एएनएम का वेतन कटेगा।

लापरवाही पर सीएमओ और उप यंत्री निलंबित, 9 एएनएम का वेतन कटेगा।

लापरवाही पर सीएमओ और उप यंत्री निलंबित, 9 एएनएम का वेतन कटेगा।

ग्वालियर:-  आयुक्त सह-सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी.नरहरि ने स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही और संभागीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुरैना जिले की कैलारस नगर परिषद् के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। श्री नरहरि ने स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने और ग्वालियर में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर श्योपुर जिले की नगर परिषद विजयपुर के उपयंत्री श्री अभय प्रताप सिंह चौहान को भी निलंबित कर दिया है। इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय ग्वालियर रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 एएनएम का कटेगा वेतन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत लक्ष्य दम्पत्ति, गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की आरसीएच पोर्टल पर प्रविष्टि में कम उपलब्धि पाए जाने पर 9 एएनएम के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने 10 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के वार्ड-24 श्रीमती पुष्पा भगत, वार्ड-38 श्रीमती कीर्ति यादव एवं श्रीमती स्नेहलता शर्मा, वार्ड-48 श्रीमती रेखा आर्य, वार्ड-19 श्रीमती रानी ठाकुर, वार्ड-6 श्रीमती आशा गरजे, वार्ड-9 श्रीमती अनीता रजक, वार्ड-39 श्रीमती शशिकला निकम, वार्ड-35 श्रीमती सरला शर्मा, एएनएम के विरूद्ध वेतन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment