शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे यह हर नागरिक का पहला दायित्व:- अनुराग चौधरी

शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे यह हर नागरिक का पहला दायित्व:- अनुराग चौधरी

ग्वालियर:- जिले में कानून व्यवस्‍था बनाये रखने हेतु हर संभव ऐहतियाति कदम उठाते हुये जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किये हैं । कलेक्टर‍ श्री चौधरी ने जिला शांति समिति की बैठक हमें सभी सदस्यों से अपील की है कि राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद के संबंध में उच्चतम न्यायालय का निर्णय कभी भी आ सकता है। इसके दृष्टिगत रखते हुये जिले में शांति और सदभाव का माहौल बना रहे इसके लिये हम सबको ऐहतियाती तौर पर सावधानियां बरतते हुये शांति और सदभाव बनाये रखने की अपील करने के साथ ही अपने अपने क्षेत्र में इसका प्रयास भी करना जरूरी है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि ग्वालियर जिले के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति अवकाश पर न जाने के आदेश दिये गये हैं । सभी अधिकारी कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर ही रहेंगें । ग्वालियर जिले की सीमा के अन्तर्गत अस्त्र शस्त्र लेकर चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। शासकीय कर्तव्य पालन के समय ड्यूटी पर लगे सुरक्षाबलों एवं अर्द्धसैनिक बलों, सुरक्षा में लगाये गये पुलिस कर्मी , बैंक सुरक्षा कर्मी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें ।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थ्ल पर चार या चार से अधिक समूह में एकत्रित होने, जुलूस मौन जुलूस, सभा , आमसभा आदि पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी । किसी भी भवन सम्पत्ति पर आपत्तिजनक भाषा या नारे लिखे जाना प्रतिबंधित रहेगा । विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की घोषित अथवा अघोषित कटोती, विशेषकर रात के समय में प्रतिबंधित रहेगी । जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग नहीं करेगा । जिले में जारी किया गया धारा 144 का आदेश 10 दिसम्बर 2019 तक प्रभावशील रहेगा । आदेश का उल्लंघन करने की दशा में दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बैठक में बताया कि पुलिस विभाग की ओर से भी सभी ऐहतियाती कार्रवाई की गई है। जिले भर में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगें । जहां आवश्यक होगा वहां पुलिस का फ्लेग मार्च भी निकाया जायेगा । उन्होंने कहा कि जिले के सभी निवासियों से भी अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी अप्रिय जानकारी प्राप्त होती है या कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को डायल 100 पर सूचित करें । उनकी सूचना पर पुलिस तत्परता से कार्यवाही करेगी ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )