a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलनगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें:- पी नरहरि

नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें:- पी नरहरि

नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें:- पी नरहरि

ग्वालियर:-  नगरीय प्रशासन एवं आवास के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास और जनसंपर्क आयुक्त श्री पी नरहरि ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें। इस कार्य में स्थानीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। जिससे इस कार्य में और अधिक गति आ सके। नगर निगम कार्यालय ग्वालियर के सभाकक्ष में ग्वालियर एवं चंबल संभागों के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन सुश्री मीनाक्षी सिंह, ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित नगर निगम ग्वालियर एवं मुरैना संभाग के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा उपयंत्री आदि उपस्थित थे।


बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने एवं रूचि न लेने के कारण नगर पंचायत कैलारस के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष शर्मा, नगर पंचायत विजयपुर के उपयंत्री अभय प्रताप सिंह चौहान और नगर निगम ग्वालियर के उपयंत्री विष्णु पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नगर पंचायत पोरसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालकृष्ण कौरव, डबरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजबाबू गुप्ता, दतिया के बाबूलाल कुशवाह, अम्बाह के रामनिवास शर्मा, बड़ोनी के विजय बहादुर सिंह, साढ़ोरा के रवि बुनकर, शिवपुरी के कृष्णकांत पटेरिया, ईको ग्रीन व जल वितरण को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।


प्रमुख सचिव श्री दुबे एवं आयुक्त श्री पी नरहरि ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकायवार स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है, उसे प्राथमिकता दें। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें। उन्होंने संग्रहित किए जाने वाले गीले एवं सूखे कचरे को भी पृथक-पृथक संग्रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाने का कार्य करें।
उन्होंने ग्वालियर नगर में स्वच्छता अभियान के तहत जिन वार्डों में बेहतर कार्य किया गया है, उन वार्डों का विभिन्न नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अवलोकन कराने के भी निर्देश दिए। श्री दुबे ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों में काफी कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मुस्तैदी, ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान जो कमियां रह गई हैं उनको उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर बेहतर परिणाम देने के भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है और काम नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment