सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्व्च्छ और सुंदर बना सकते हैं:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्व्च्छ और सुंदर बना सकते हैं:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर शहर को स्वच्छ सुंदर शहर बनाना हम सबकी जवाबदारी है। ग्वालियर प्रवास के दौरान मैं प्रतिदिन शहर की स्वच्छता में योगदान देने के लिए स्वच्छता का कार्य करूँगा। शहर के गणमान्य नागरिक भी शहर की स्वच्छता में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.-1 में पहुँचे और स्वच्छता अभियान में स्वयं ने योगदान दिया। रामाजी का पुरा में भ्रमण के दौरान पुलिया के पास गंदगी देखकर उन्होंने स्वच्छता से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। मंत्री श्री तोमर ने स्वयं ही फावड़ा उठाकर स्वच्छता का कार्य प्रारंभ कर दिया। मंत्री श्री तोमर को स्वच्छता का कार्य करता देख उनके साथ उनके कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने भी स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने की अपील की है। उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। कोई भी नागरिक सड़क पर कचरा न डाले। अपने घर का कचरा निर्धारित स्थल और कचरा गाड़ी में ही डालें। सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्व्च्छ और सुंदर बना सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )