एएचओ एवं डब्ल्यूएचओ सस्पेंड।
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज सुबह 8 बजे साइकल से चार शहर का नाका पर नगर निगम के दल-बल के साथ पहुंचे । मंत्री श्री तोमर ने गंदगी देख खुद छाड़ू थामी और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि शहर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए आज नगर निगम के कर्मचारियो के साथ खुद झाड़ू लगाकर गंदगी को साफ करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री तोमर चार शहर के नाके से भगवत सहाय कॉलेज तक चले सफाई अभियान में शामिल हुए। तोमर अपने हाथ मे झाड़ू थामे चल रहे थे, जहाँ गंदगी मिलती खुद ही झाड़ू लगाकर रोड को साफ कर रहे थे। प्रसाद नगर में नाला चौक और नालियों का उचित निकास तथा सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर श्री तोमर ने नाराजगी व्यक्त की तो निगमायुक्त श्री माकिन ने मौके पर ही क्षेत्र के एएचओ एवं डब्ल्यूएचओ को सस्पेंड कर दिया। मंत्री श्री तोमर ने क्षेत्रीय नागरिको से अपील की कि अपने घरों के आगे पड़ने वाले डिवाइडरों पर सुंदर पेड़ लगाएं तथा गंदगी ना फैलायें।
खाद्य मंत्री श्री तोमर चौड़े के हनुमान नगर में पहुंचे जहां पर सीवर लाइन चौक होने के कारण सीवर का पानी सड़क पर बह रहा था और भगवत सहाय कॉलेज के पास गोबर का ढेर लगा था, जिस पर मंत्री जी ने क्षेत्र के लोगो को बुला कर उनसे चर्चा कर गंदगी ना फैलाने और पॉलीथिन का उपयोग ना करने की अपील करते हुए कहा कि ये शहर आपका है इसको साफ रखना हम सभी का दायित्व है।