लूट की घटनाओं का खुलासा करने वाली क्राइम टीम का एडीजीपी ने किया सम्मान।

लूट की घटनाओं का खुलासा करने वाली क्राइम टीम का एडीजीपी ने किया सम्मान।

ग्वालियर:-  अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह , भापुसे एवं डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री ए0के0पाण्डे , भापुसे द्वारा आज  पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में पहुंचकर ग्वालियर शहर में विगत दिनों हुई लूट की सनसनीखेज बारदातों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन , भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर व थाना प्रभारी अपराध श्री दामोदर गुप्ता सहित पूरी क्राईम टीम को बधाई दी । इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा काईम ब्रांच टीम हौसला अफजाई करते हुए मिठाई खिलाई तथा उन्होने आशा व्यक्त की कि अन्य लंबित अपराधों का भी ग्वालियर पुलिस इसी प्रकार शीघ्रता से निराकरण करेगी । उन्होने काईम टीम को अगला टारगेट चैन स्नेचिंग की बारदातों का खुलासा करने का दिया है , उन्होने कहा कि चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार किया जावे तथा चैन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करने वाली टीम को पुरूस्कृत किया जावेगा । इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन ने एसपी आफिस ग्वालियर का भ्रमण भी किया तथा सुधार हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )