ग्वालियर शहरवासियों के लिए एक नई शुरूआत।
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने बेजा ताल पर नोकायन का शुभारंभ करते हुए कहा दीपावली के पर्व पर ग्वालियर शहरवासियों के लिए एक नई शुरूआत की जा रही है। जिससे शहर में पर्यटन को बडावा मिलेगा , शहरवासियां को घूमने के लिए एक अच्छा स्थान तो मिलेगा ही साथ ही मोती महल स्थित बैजाताल में नौकायान का लुत्फ उठा सकेंगे ।
मंत्री श्री तोमर दीपावली के पर्व पर बेजाताल पर नोकायन का शुभारंभ करने सायकल से स्वच्छता का संदेश देते हुए पहुंचे । उन्होंने कहा कि बेजाताल की सफाई व्यवस्था एक दम साफ रहना चाहिए तथा यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों , सहरवासियो के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए ओर यहाँ फुब्बारो की संख्या भी बढ़ाई जाए ।नोकायन चलाने के लिए प्रतिव्यक्ति 30 रुपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 20 रुपये , बच्चो के लिए ( 12 वर्ष तक )20 रुपये एवं दिव्यांगों के लिए वोट निशुल्क रहेगी । वोट चलाने का समय 30 मिनट रहेगा।