चलती ट्रेन से कूद कर गायब हुई महिला।

चलती ट्रेन से कूद कर गायब हुई महिला।

ग्वालियर:-   चौंकाने वाला मामला यह है कि नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार एक महिला ग्वालियर स्टेशन के निकलते ही चलती ट्रेन से कूद गई और गुम हो गई। आरपीएफ व रेलवे के पीडब्ल्यूडी विभाग ने महिला को ग्वालियर से मुरैना तक तलाश किया परंतु वह कहीं नहीं मिली।

आरपीएफ एएसआई नरोत्तम मीणा ने बताया कि कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखण्ड एक्सप्रेस में अमरोहा यूपी निवासी युसुफ पठान पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने के बाद पत्नी अपने पति युसुफ से बाथरुम करने की बात कह कर सीट से उठी और गेट पर पहुंचते ही उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। पत्नी द्वारा छलांग लगाए जाने की सूचना कोच में सवार अन्य यात्रियों ने महिला के पति युसुफ को दी। ट्रेन के मुरैना पहुंचने पर युसुफ ने आरपीएफ व कंट्रोल को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ ग्वालियर ने रेल विंग पीडब्ल्यूआई विभाग के लाइनमैनों के साथ मिलकर महिला की तलाश ग्वालियर से मुरैना तक की लेकिन महिला को पता नहीं लग सका है।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )