प्लास्टिक का उपयोग घातक बीमारियों को जन्म दे रहा है:-सीईओ श्री वर्मा
ग्वालियर:- हमारे देश-प्रदेश में प्लास्टिक का बड़ी मात्रा में उपयोग होना घातक बीमारियों को जन्म दे रहा है। गाँव, शहर सभी स्थान प्लास्टिक के मकड़जाल में फँसते जा रहे हैं। अत: आप सभी युवा वर्ग से अपील है कि अपने क्षेत्र में जाकर क्षेत्रवासियों से किसी भी प्रकार के आयोजन के साथ ही अपने घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध करने के लिए जागरूक करें।
क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के 15 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने अपने उदबोधन में यह बात कही। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण, पौधरोपण एवं संरक्षण को जनभागीदारी से सरपंचों द्वारा निर्माण कराया जाए। जिससे भविष्य में शुद्ध वातावरण, पेयजल की गंभीर समस्याओं का सामना न करना पड़े। श्री वर्मा ने दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस बार मिट्टी के दीये जलाकर घर – आंगन रोशन करें। प्रशिक्षण में ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना एवं शिवपुरी से आए स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।