पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी के दीयों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल।
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले में मिट्टी के दियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि मिट्टी के दीयों का व्यवसाय करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। ऐसे व्यापारियों से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी के दीयों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल देते हुए ऐसे व्यवसायी जो मिट्टी के दीये बनाकर विक्रय करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने को कहा है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले ऐसे सभी दीया निर्माताओं और ग्रामीणों से निगम की ओर से कोई टैक्स न लेने को कहा है। इसके साथ ही जिला पंचायत से ग्रामीण क्षेत्र में भी किसी प्रकार का कोई टैक्स न लेने को कहा है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा लिखे गए पत्र के परिपालन में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने भी अपने सभी क्षेत्राधिकारियों को पत्र लिखकर मिट्टी के दीयों का व्यवसाय करने वालों को प्रोत्साहित करने के निर्देश जारी किए हैं। इन लोगों से किसी प्रकार की कोई राशि न लेने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।