अब घर बैठे उपभोक्ता स्वयं ले सकते हैं विद्युत रीडिंग
मुरेना:- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए सेल्फ फोटो रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके माध्यम से उपभोक्ता स्वयं भी अपने विद्युत खपत की जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करना होगा। इसके पश्चात गेस्ट यूजर के तौर पर लॉगिन करें। ओपन हुई अगली विंडो (पेज) पर मीटर रीडिंग अपलोड फोटो ऑप्शन का चयन करें। इसके पश्चात ओपन हुई अगली विंडो में उपभोक्ताओं को अपने विद्युत कनेक्शन सम्बंधी जानकारी (आईवीआरएस नम्बर) की प्रविष्टि करनी होगी। इसके पश्चात अगली विंडो में एप के माध्यम से मीटर रीडिंग (जिसमें केडब्ल्यूएच) लिखा रहता है, उसकी फोटो लें तथा रीडिंग की अंको में भी प्रविष्टि कर सबमिट करें। इस सरल प्रक्रिया के माध्यम से उपभोक्ता विद्युत खपत की जानकारी भेज सकते हैं। यह सुविधा प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख के मध्य उपलब्ध रहेगी।