जेएएच परिसर की सफाई में 290 टन कचरा निकाला। ्
ग्वालियर:- गजराराजा चिकित्सा समूह परिसर को नगर निगम अमले ने रविवार के दिन पूरा अमला और मशीनरी लगाकर सफाई कराई । सुबह से ही नगर निगम का अमला जेएएच परिसर की सफाई में जुटा और 290 टन कचरा निकालकर डम्पिंग स्टेशन पर पहुँचाया। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन भी सुबह ही जेएएच परिसर पहुँचे और अमले को सफाई के लिए लगाया। निगम का अमला पूरी एकजुटता के साथ जेएएच की सफाई में जुटा हुआ था।
मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती द्वारा गत दिवस दिए गए निर्देशों के परिपालन में जीआर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान शुरू किया। वहीं सूचना के बाद भी क्षेत्राधिकारी श्री राजू गोयल के जेएच परिसर में ना पहुंचने पर निगमायुक्त ने उन्हें मौके पर ही निलंबित कर दिया। साफ सफाई अभियान के दौरान आज लगभग 100 कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया ईसके साथ ही निगम की 10 जेसीबी 16 डंपर 10 ट्रैक्टर सहित अन्य कई मशीनरी कार्य कर रही है।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा जेएच परिसर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान साफ-सफाई करने के बाद उसी स्थान पर जेएच में सफाई का कार्य करने वाली कंपनी हाइट के वाहन द्वारा पुनः उसी स्थान पर कचरा फैलाने के चलते निगम द्वारा उक्त वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की गई।
परिसर में महिलाओं के लिए बनेगा पिंक शौचालय
जयारोग्य परिसर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण भी जे एएच परिसर में निगम करेगा । कमला राजा अस्पताल परिसर के ठीक सामने निगम बनाएगा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट। यह टॉयलेट महिलाओं के लिए पूर्णता निशुल्क रहेगा तथा केवल महिलाएं ही इस टॉयलेट का उपयोग कर सकती हैं इस टॉयलेट में टाइल्स कलर आदि सभी पिंक रहेगा।