चंदेरी ब्रांड को प्रमोट करने हुआ आयोजन
ग्वालियर:- अशोकनगर जिले की ऐतिहासिक पर्यटन नगरी चंदेरी में शनिवार रात्रि को महिला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट विकास संस्था चंदेरी द्वारा आयोजित तथा हथकरघा संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में चंदेरी वस्त्रों का मॉडल द्वारा बुनकर पार्क चंदेरी में रैंपवॉक कर चंदेरी को नई पहचान दी। चंदेरी फैब्रिक को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए वॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल, मिस इंडिया ग्लोब 2016 डिंपल पटेल, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019 रीनू यादव सहित अन्य मॉडल ने चंदेरी हस्तशिल्प से बने वस्त्रों साडी, सलवार सूट, लंहगा चुनरी, कुर्ता पायजामा पहनकर चंदेरी द मैजिक ऑफ वीव्स फैशन शो 2019 में भाग लेकर रैंपवॉक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंदेरी श्री गोपाल सिंह चौहान, अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्जी, मुंगावली विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा शाद, सहित पत्रकारगण एवं बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में इंदौर से पधारे हास्य कलाकार श्री अंकित सिसौदिया ने मिमिक्री तथा हास्य व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों को खूब हंसाया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर चंदेरी पर्यटन स्थल के लिए मैक्सिको तथा इंग्लैंड से आए पर्यटकों का मंच से सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस फैशन शो के लिए डिजाइनर श्री अरशद खान ने ड्रेस तैयार की थीं। कोरियोग्राफर एवं डिजायनर श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने कोरियाग्राफी की।