मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महापौर, अध्यक्ष चुनेंगे पार्षदगण।

मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महापौर, अध्यक्ष चुनेंगे पार्षदगण।

छत्तीसगढ़:- मध्यप्रदेश की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी नगरीय निकाय चुनाव एक्ट में बदलाव लाने की तैयारी चल रही है। अगर ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी महापौर,  अध्यक्ष  चुनाव पार्षद कर सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में एक दो दिन में मंत्रीमंडलीय उपसमिति का गठन करने की संभावना है। इस कमेटी की सिफारिश पर कैबिनेट में मंजूरी लेने के बाद राज्यपाल के पास अनुमति के लिए भेजी जाएगी। जानकारों के मुताबिक अधिकारियों का एक दल जल्द ही मध्य प्रदेश भी जायेगा, जो वहां एक्ट में बदलाव की बारीकियों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा।

एमपी में हुए बदलाव के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ में इस तरह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा और इन दोनों को जनता ना चुनकर पार्षद चुनेंगे। हालांकि अध्यक्ष का चुनाव पूर्व से ही पार्षद करते आए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )