
बसों के किराए में 50प्रतिशत की छूट पाना है तो आरटीओं कार्यालय में आवेदन करें।
मन्दौसर:- अतिरिक्त क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी मंदसौर ने बताया कि प्रदेश में यात्री बसों में दिव्यांग एवं निःशक्तजन यात्रियों को यात्रा के दौरान किराये में 50 प्रतिशत छुट प्रदान की गई है। समस्त दिव्यांग एवं निःशक्तजनों के लिए यात्री बसों में 50 प्रतिशत छूट प्राप्त करने लिए आरटीओं कार्यालय द्वारा समय-समय पर प्रमाण-पत्र जारी किये जाते है। जो इच्छुक आवेदक दिव्यांग एवं निःशक्तजन प्रमाण-पत्र बनवाना चाहते है वे जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रित आदि के साथ आरटीओं कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
CATEGORIES मन्दसौर