देश में जो भी महापुरूष हुए, उनके पीछे शिक्षा का बड़ा योगदान रहा है:- अनुराग चौधरी

देश में जो भी महापुरूष हुए, उनके पीछे शिक्षा का बड़ा योगदान रहा है:- अनुराग चौधरी

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज सभी ग्रामीणजन संकल्प लें कि भविष्य में गाँव का कोई भी व्यक्ति नशे की वस्तुओं का सेवन नहीं करेगा और अपने सभी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उक्त आशय के विचार बुधवार को डबरा जनपद पंचायत के ग्राम छपरा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
शासकीय हाईस्कूल छपरा के प्रांगण में आयोजित शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी डबरा श्री आर के पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री दीपशिखा भगत, ग्राम पंचायत छपरा की सरपंच श्रीमती मंजू बाल्मीक सहित जिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )