नगरीय निकायों के निर्माण कार्यो का करें सतत् निरीक्षण:- जयवर्द्धन सिंह

नगरीय निकायों के निर्माण कार्यो का करें सतत् निरीक्षण:- जयवर्द्धन सिंह

भोपाल:-  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश पर प्रमुख सचिव  संजय दुबे ने विभागीय अधीक्षक और कार्यपालन यंत्रियों को उनके कार्यक्षेत्र में निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिये रोस्टर बनाने को कहा है।  दुबे ने कहा है कि इंजीनियर्स निर्माण कार्यों में निर्धारित मापदण्डों का पालन होना सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव ने कहा है कि कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा करें।

प्रमुख सचिव  दुबे ने विभागीय संयुक्त संचालकों को भी नगरीय निकायों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक नगरीय निकाय का तीन माह में एक बार जरूर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान संविदा, दैनिक वेतन और मस्टर पर रखे गये कर्मचारियों के प्रकरणों की भी समीक्षा करें। निरीक्षण में यदि कोई गंभीर वित्तीय अथवा प्रशासनिक अनियमितता पायी जाती है, तो तुरन्त उसकी जानकारी दें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )