a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरकोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण चंबल नदी उफान पर।

कोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण चंबल नदी उफान पर।

कोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण चंबल नदी उफान पर।

ग्वालियर:- मन्दसौर में अत्यधिक बारिश होने तथा कोटा बैराज से पानी छोड़ने के कारण पार्वती नदी सहित अन्य नदियों के उफान से चम्बल नदी भी उफान पर आ गई। उफान के कारण चम्बल नदी के किनारे के गांव के लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया जा रहा है। अभी तक 12 गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा है। एक व्यक्ति जो बाढ़ में फस गया था। जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है।
चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी बाढ़ की स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाये रखे हुये है। उन्होनें बताया कि चम्बल के किनारे से लगे गांव के परिवारों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थान पर पहुंच जायें। लगाये गये शिविरों में उनके खाने, पीने के इन्तजाम खाद्य विभाग द्वारा किया गया है। पशुओं ईलाज हेतु पशु चिकित्सक तैनात किये गये है। कमिश्नर ने बताया कि राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर उनके द्वारा आर्मी ला वन काॅलम दल भिण्ड जिले के अटेर में तैनात किया गया है। जो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है। कमिश्नर ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी, अधिकारी पूरी तरह से सहयोग कर रहे है। इसी तरह होमगार्ड की नाव, बोट सहित सुरक्षा प्रबंध के संस्थान उपलब्ध कराये गये हैं जल संसाधन, सेतु विकास निगम के सुरक्षा अधिकारी राजस्व का पूरा अमला इस मुहिम में लगा हुआ है। लगातार मोबाइल, दूरभाष सहित वायरलैस से अधिकारी सम्पर्क में बने हुये है। कलेक्टर मुरैना, श्योपुर और भिण्ड भी अपने प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखे हुये है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment