मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से हुआ मुफ्त में इलाज
नीमच:- नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम सुवाखेडा निवासी नौ साल के प्रवीण पिता राधेश्याम डांगी अच्छे से खाना नही खा पाता था और खेलने पर थोड़ी देर में साँस भर आती थी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की डिकेन टीम ने भ्रमण के दोरान प्रवीण की जाँच कर जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कक्ष में भेजा। जहां पर प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में 1 से 18 साल तक के बच्चो का हृदय रोग का इलाज मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत निशुल्क कराने संबंधी जानकारी दी। फिर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बी.एल.रावत ने प्रवीण को जाँच कर उच्च संस्था में ईको जाँच की सलाह दी। प्रवीण के हृदय की ईको जांच के लिए मेदांता सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल इंदोर रेफर किया गया।
मेदांता हास्पिटल इंदौर द्वारा पूरी जाँच की गई और एस्टीमेट और रिपोर्ट दी गयी। मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल द्वारा 85000 की राशि प्रवीण को इलाज के लिए स्वीकृत की गई। अब प्रवीण इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ है। पहले की तरह खाना खा रहा है और सामान्य तरीके से खेल-कूद कर रहा है।