कमल नाथ का ग्वालियर विमानतल पर भव्य स्वागत

कमल नाथ का ग्वालियर विमानतल पर भव्य स्वागत

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। राजकीय विमान द्वारा दिल्ली से सोमवार को दोपहर 12.15 बजे ग्वालियर विमानतल पधारे। विमानतल पर कुछ देर रूकने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ भिण्ड जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु हैलीकॉप्टर से रवाना हुए। उनके साथ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी भिण्ड गए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का ग्वालियर आगमन पर प्रदेश के पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री इमरती देवी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एम बी ओझा, आईजी श्री राजाबाबू सिंह, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ग्वालियर विमानतल पर पधारने के पश्चात विमानतल के बाहर खड़े जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही ग्वालियर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही चर्चा करने के पश्चात भिण्ड जिले में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )