a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeभोपालशिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते हैं:- संभागायुक्त

शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते हैं:- संभागायुक्त

शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते हैं:- संभागायुक्त

भोपाल:- शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ़ में सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि आयुक्त भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री बापूसिंह तंवर ने की। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, सहायक कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री नवीत कुमार धुर्वे एवं जिलाधिकारी, डीपीसी श्री विक्रम राठौर तथा अन्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों को पुष्पहार पहनाकर तथा शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के विकास से ही देश और समाज का विकास संभव है। शिक्षा दान करने से जो गुरूजन अपना अच्छा योगदान देते हैं, उन्हें इस तरह सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता से काम करने की जरूरत बताई। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
विधायक श्री बापू सिंह तंवर ने कहा कि शिक्षक का स्थान भगवान से भी उपर है आज हम जो कुछ है शिक्षकों की वजह से हैं। शिक्षा विद्यालय में हो यह जरूरी नहीं वह व्यक्ति भी सम्मानित है जो गुरू बनकर हमे ज्ञान देते हैं। कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने कहा कि, मैं अपना उदाहरण देकर बताती हूं कि मैं जो कुछ भी हो गुरूजनों की बदौलत ही हूं शिक्षा से ही सभी तरक्कियों के रास्ते खुलते हैं, शिक्षा से ही स्वयं के साथ समाज का विकास भी सम्भव है। उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

श्री महेश कुमार भावसार, श्री अशोक कुमार सेन, श्री अंतिम कुमार पुष्पद, श्री चन्दर सिंह तौमर, श्री पवन कुमार गुप्ता, श्री सुभाष चन्द्र भोई, श्रीमती वंदना चौहान, श्री प्रबोध शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, श्री मोहन लाल जाटव, श्रीमती आशा गुप्ता, श्री महेश कुमार यादव, श्री रामचरण गुजराती, श्री मनमोहन विश्वकर्मा, श्री बीएस परमार, श्री कैलाश नारायण कस्तुरिया, श्रीमती नूतन दूबे सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment