पब्लिक बाईक शेयरिंग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक ऐतिहासिक कदम:- सिंधिया
ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी का मतलब आधुनिक होना नहीं है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से हमें अपनी विरासत को संरक्षित और सुरक्षित करना है। आधुनिकता का उपयोग प्रगति के लिए आवश्यक है। स्मार्ट सिटी के लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन अपेक्षित है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को होटल रेडीशन में स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा आयोजित पब्लिक बाईक शेयरिंग का लोकार्पण एवं कॉफी टेबल बुक के अनावरण अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की।
पब्लिक बाईक शेयरिंग के लोकार्पण एवं कॉफी टेबल बुक के अनावरण के अवसर पर विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक ग्वालियर दक्षिण श्री प्रवीण पाठक, स्मार्ट सिटी संचालक मण्डल के सदस्य श्री प्रशांत मेहता, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, एमआईसी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से पब्लिक बाईक शेयरिंग का जो कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से न केवल लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा शहर ग्वालियर ऐतिहासिक धरोहरों का शहर है। इनका संरक्षण और संवर्धन करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। पुरातात्विक महत्व के इस शहर की ख्याति न केवल देश में बल्कि विश्व के अनेक देशो तक पहुँची है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से पुरानी ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण की दिशा में किया जा रहा कार्य एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि हमें आधुनिकता का लाभ उठाकर क्षेत्र के विकास में और तेजी से कदम बढ़ाना होंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक आधुनिकता और विरासत का एक बेहतरीन संगम है। किताब के हर पृष्ठ पर शहर का ऐतिहासिक इतिहास अंकित है। इस किताब के माध्यम से ग्वालियर के वैभव को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि किताब के माध्यम से आधुनिकता के तमाम आयामों को अपनाकर किए गए विकास को भी बखूबी प्रदर्शित किया गया है। स्मार्ट सिटी की पूरी टीम बधाई की पात्र है।