खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में चैम्बर ऑफ कॉमर्स अपना पूरा सहयोग देगा।
ग्वालियर:- खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में चैम्बर ऑफ कॉमर्स अपना पूरा सहयोग देगा। व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु एक सेमिनार का आयोजन भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया जायेगा।
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने आज बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय गोयल, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, ए.डी.एम. श्री टी.एन. सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभागीय अधिकारी और व्यापारी सर्वश्री मनीष बांदिल, नरेश बांदिल, रवि गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि शासन की मंशा है कि आमजनों को शुद्व खाद्य पदार्थ मिले तथा मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे। इस जनहित के कार्य में समाज के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि मिलावट करने वालों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे। इसके साथ ही अकारण किसी व्यापारी को कोई दिक्कत न हो यह भी सुनिश्चित किया जावेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु अभी भोपाल भेजे जाते है। शीघ्र ही एक प्रयोगशाला ग्वालियर में खुल जायेगी इसके लिये आर.टी.ओ. कार्यालय के समीप भूमि आवंटित कर दी गई है। खाद्य विभाग की ओर से भी प्रयोगशाला निर्माण की सहमति मिल गई है। इस प्रयोगशाला के प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के खाद्य नमूनों की जांच तत्परता से हो सकेगी। ?