ग्वालियर भाजपा कार्यालय पर मनाई गई स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि।
ग्वालियर:- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रथम पुनयतिथी पर ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मुखर्जी भवन पर सभी भाजपाइयों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने अटल बिहारी वाजपेई को यादकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई उनके पिता तुल्य थे उन्होंने बताया कि वह कई बार स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई से नाराज हो जाती थी परंतु स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई उन्हें स्नेह और प्यार से मना लिया करते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन बार गैर कांग्रेसी सरकार बनाई । तीन बार प्रधानमंत्री बने स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेई । स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेई और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे महापुरुष जिन्होंने अब्दुल्ला सरकार के समय वहां बिना पासपोर्ट के जाकर वहां प्रवेश किया एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को शहादत दी एवं अटल बिहारी बाजपेई जी का 370 का हटाने का संकल्प आज मोदी सरकार ने पूरा किया है और श्याम प्रसाद मुखर्जी का अपना एक देश एक विधान एक निशान का सपना साकार मोदी सरकार ने किया, उन्होंने सुषमा जी को भी याद किया सुश्री उमा भारती ने बताया कि स्वर्ग से अटल बिहारी बाजपेई एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सुषमा स्वराज जी तीनों मोदी सरकार पर आशीर्वाद बरसा रहे हैं।स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को कोटि-कोटि नमन किया है वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रभात झा ने भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पृथम पुन्यतीथि पर नमनकर उनको याद किया । इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री प्रभात झा ने ग्वालियर की धरती को भी नमन कर कहा की इस धरती ने हमें अटल बिहारी वाजपेई राजमाता सिंधिया जैसे महान विभूतियां को जन्म दिया हैं।