a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरनृत्य, संगीत के साथ मनाया आदिवासी उत्सव

नृत्य, संगीत के साथ मनाया आदिवासी उत्सव

नृत्य, संगीत के साथ मनाया आदिवासी उत्सव

ग्वालियर:- विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्डों में आदिवासी उत्सव का आयोजन किया गया। ग्वालियर जिले में भी विकासखण्ड घाटीगाँव में आदिवासी उत्सव का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। आदिवासी समुदाय के लोगों ने नृत्य, गायन के साथ उत्सव मनाया।


ग्वालियर में आयोजित आदिवासी उत्सव में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, प्रभारी सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रजापति, जिला पंचायत के सदस्य श्री भगवान सिंह, गांव के सरपंच श्री रूपराज सिंह राठौर, जनपद पंचायत घाटीगाँव के सदस्य श्री सीतराम आदिवासी सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने उत्सव में भागीदारी की।


हल्की-हल्की बरसात के साथ सुहाने मौसम में आदिवासी समुदाय ने आदिवासी उत्सव का भरपूर आनंद लिया। समुदाय के लोग सुबह से ही रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पधारे। रास्ते में भी गाते-बजाते समुदाय के लोगों ने उत्सव के रूप में आनंद लिया। घाटीगाँव में आयोजित समारोह स्थल पर भी समाज के युवाओं ने लोकगीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। सावन के गीतों की प्रस्तुति का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। ढोलक की थाप पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने जमकर नृत्य किया।
आदिवासी उत्सव के समापन अवसर पर समाज के प्रतिभावान युवक-युवतियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने आदिवासी उत्सव में उपस्थित समुदाय के लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। समाज के उत्थान और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी उत्सव के माध्यम से समाज के युवक-युवतियों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के लोगों को लाभान्वित करने का कार्य भी आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।


समारोह में डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रजापति ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित समुदाय के लोगों को दी। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर अच्छा करना चाहिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment