मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है:- खाद्य मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार अब उनके द्वार पर आयेगी और उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी। लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने रविवार को आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में यह बात कही। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउण्टरों के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर 1400 से अधिक लोगों के आवेदन पत्रों का आवेदन किया गया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिविर में पूरे समय उपस्थित रहकर आम जनों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत जिन लोगों को लाभ दिया जाना है, उन्हें बिना किसी परेशानी के लाभ मिलना चाहिए। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने का दायित्व शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का है। मंत्री श्री तोमर ने यह भी स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिविर में दो मेधावी छात्राओं को साइकिल भी प्रदान की। जिन मेधावी छात्राओं को साइकिल प्रदान की गईं, उनमें कु. संध्या रजक एवं कु. शिवानी रजक निवासी उरवाई गेट शामिल हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने हेतु भी सरकार शिविरों का आयोजन भी कर रही है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन करने के साथ ही जिले के कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भ्रमण करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करायेंगे।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जोन क्रमांक-7 में शब्दप्रताप आश्रम गुरू प्यारी भवन पर आयोजित शिविर में पूरे समय उपस्थित होकर शिविर में आए नागरिकों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना। श्री तोमर ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र में निरंतर शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर संभव नहीं है, उनके निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात भी अगर कोई पात्र हितग्राही अपना आवेदन पत्र देना चाहता है तो संबंधित जोन कार्यालय अथवा निगम मुख्यालय पर जमा कर सकता है। उनके आवेदन पत्रों का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।