खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने पर किया सम्मानित
ग्वालियर:- मिलावट करने वालों के विरूद्ध प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्वलियर जिला कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उम्मेद सिंह रावत पुत्र हुकुम सिंह रावत आयु 38 वर्ष निवासी दीक्षित कॉलोनी थाना मोहना जिला ग्वालियर को उक्त अधिनियम के अंतर्गत तीन माह की अवधि के लिए निरूद्ध करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
मिलावट करने वालों के विरूद्ध ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा की गई सख्त कार्रवाई करने पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को कलेकट्रेट कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन का पुष्पाहार पहनाकर सम्मान किया और इस सराहनीय कार्रवाई के लिए उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा भी उनके साथ थे।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मिलावट करने वालों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जो कार्रवाई की गई है वह सराहनीय है। इस कार्रवाई से मिलावट करने वालों को एक सबक मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अभियान चला रही है। प्रदेश भर में किसी भी मिलावट करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि मिलावट करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई में सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में ग्वालियर जिले में भी निरंतर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करना सरकार के साथ-साथ सभी का दायित्व है। मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन को भी माला पहनाकर सम्मानित किया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मिलावट करने वालों के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई का यह अभियान निरंतर जारी रखने की बात भी उन्होंने कही।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि उम्मेद सिंह रावत पुत्र हुकुम सिंह रावत थाना मोहना को सार्वजनिक व्यवस्था के अनुशरण के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3 उपधारा-2 के अधीन निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।